Five people were found dead in the Serum Institute of India building in Pune where a major fire broke out on Thursday afternoon. "Five charred bodies were recovered from Serum Institute of India building where a fire broke out in the afternoon," said a fire official, PTI reported. Watch video,
कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविशील्ड बना रहे पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट में आज आग लग गई. इस हादसे में सीरम इंस्टीट्यूट के 5 कर्मचारियों की मौत हो गई. 5 लोगों की मौत की पुष्टि पुणे के मेयर ने की है. पुणे के मेयर के मुताबिक यहां पहले 4 लोगों के फंसे होने की आशंका थी, उन्हें सुरक्षित निकाला गया. परन्तु बाद में पता चला कि जो फ्लोर पूरी तरह से जलकर राख हो गया उसमें 5 लोगों के शव को निकाला गया है. देखें वीडियो
#SerumInstitute #Fire #CovishieldVaccine